मध्य प्रदेश में 650 आधार आपरेटर को यूआईडी ने किया ब्लैकलिस्ट बिना कोई जानकारी के होस ही उड़ गए ऑपरेटर के


मध्य प्रदेश में 650 आधार आपरेटर को यूआईडी ने किया ब्लैकलिस्ट बिना कोई जानकारी के होस ही उड़ गए ऑपरेटर के

मध्य प्रदेश में यूआईडी आधार सर्विस ने युवाओं के रोजगार पर पानी फेर रही

बिना जानकारी दिए हुए 650 मशीनों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया

यूआईडी ने बिना जानकारी दिए हुए आधार सुपरवाइजर को ब्लैक लिस्ट करके आधार पंजीयन केंद्र बंद कर दिया गया जिससे युवा काफी  सदमे में है जिससे इनका पूरा परिवार  का खर्च दवाई हो या पढ़ाई हो सब कुछ इसी के सहारे  चलता था अभी हाल में ही कुछ ऑपरेटर महीना 15 दिन के अंदर आईडी चालू ही हुई  थी कि  जो आईडी चालू करवाने में कई साल बीत जाते हैं उसके बाद  एक सेंटर खोलने के लिए डेढ़ से दो लाख  ₹200000 खर्च करना पड़ जाता है उसके बाद उनको जब काम चालू करना पड़ता है तो केवल 10 दिन की आईडी चालू नहीं हुए कि उनको ब्लैक लिस्ट कर दिया गया जिससे युवाओं को काफी सदमा पहुंचा है सेंटर चालू करने के लिए किसी से कर्ज तो किसी ने खेत गहन रख कर चालू किया था भारत सरकार द्वारा शिक्षित युवाओं को यूआईडी को सौंप दिया गया कि प्रत्येक आधार सुपरवाइजर को काम दिया जाए और वह आधार इनरोलमेंट का कार्य कर सकें शासन द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर यह ऑपरेटर कार्य करते हैं लेकिन आए दिन मध्यप्रदेश में बिना जानकारी दिए हुए ऑपरेटरों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है जिससे वह कभी भी दोबारा काम नहीं कर सकते लगातार अभी कुछ दिन पहले पेपर या चैनल के माध्यम से प्रकाशित हुआ था कि सर्वर ना  रहने के कारण काम बंद है और यूआईडी ने स्वयं आए दिन प्रॉब्लम खड़ी करता है  समस्या  है जिससे ऑपरेटर और सुपरवाइजर को जबरन ब्लैक लिस्ट करने पर मजबूर कर देता है जिससे ना तो सुपरवाइजर को तनख्वाह दी जाती ना कोई सुविधा आधार सुपरवाइजर के द्वारा जानकारी दी गई है कि अगर जल्द आईडी चालू नहीं कराई जाएगी तो सभी सुपरवाइजर एमपीएसडीसी वाले सीएससी वाले एमपी ऑनलाइन ऑपरेटर सड़क पर आ जाएंगे मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार यह मामले को गंभीरता से लेकर युवा रोजगार को ध्यान में रखते हुए इनको पुनः कार्य करने की अनुमति दी जाए और इनकी आईडी चालू कराई जाए जो यह पूरा यूआईडी के हाथ में है

ऑपरेटर सुपरवाइजर को कोई भी जानकारी ऐसी नहीं दी जाती कि आप के द्वारा क्या गड़बड़ी पाई गई है अचानक उनकी आईडी बंद कर देते हैं या कोई भी आधार कार्ड रिजेक्ट होता है तो उनको प्लांटी लगाकर भी भेज दिया जाता है लेकिन अगर आपको प्लांटी लगाई जाती है तो उनकी आइडिया बंद नहीं की जानी चाहिए मध्यप्रदेश शासन और केंद्र सरकार इनकी आईडी चालू कराने में पूरा प्रयास करें ताकि यह सुपरवाइजर आधार सड़क पर ना आकर  जनता का कार्य कर सकें आईडी बंद होने से पूरे ग्रामीण की जनता भी दर-दर भटक रही है कई किलोमीटर दूर तक जा जाकर अपना कार्य कराती है एक आधार कार्ड सुधार करवाने के लिए कई दिनों तक चक्कर लगवाना पड़ता है

शासन के निर्धारित शुल्क लेकर लोग कार्य कर रहे हैं 


#आधार_पंजीयन_केंद्र_संचालक_बेरोजगार #Aadhar_Panjiyan_Kemdra

#mpsedc #aadharcenter #mponline

2 Comments

THANKS

  1. Hamare saath saath bahut se log berojgar ho gaye itna jada kharch kar ke center chalu karne ke baad ID bina kisi rejection ke Band kar di gayi hai jisse supervisor ko bahut hi pareshani ho rahi hai or kuch ID to 15-20 din hi huye the chalu huyi thi isliye nivedan hai ki jald se jald aage ka kaam ho sake aise hi kuch kiya jaye.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sahi baat hai bhai itna paise lagne ke baad kaam band ho jaaye to bura to lagega hi

      Delete

Post a Comment

THANKS

Previous Post Next Post

Post Counts

7

Recent

Related Post Number