आधार पंजीयन केंद्र शांत जैन 9907990643


अपरिहार्य कारणों के कारण कार्य 17 सितम्बर से बन्द है 

चालू होने के बाद बताऊंगा 

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण सन २००९ में गठित भारत सरकार का एक प्राधिकरण है जिसका गठन भारत के प्रत्येक नागरिक को एक बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाने की भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत किया गया।



Aadhaar Card मौजूदा समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड में दर्ज हर जानकारी का अपेडेटेड होना जरूरी होता है। दरअसल, आधार कार्ड पते (Address) का भी एक मान्य दस्तावेज है। अगर आप अपना घर बदल रहे हैं, तो आपको आधार कार्ड में अपना नया एड्रेस जरूर अपडेट करा लेना चाहिए।

Aadhaar Card में सबसे बड़ी सुविधा इस बात को लेकर होती है कि इसमें आप विभिन्न तरह के विवरण में ऑनलाइन तब्दीली करा सकते हैं। आधार कार्ड में दर्ज पते में भी किसी तरह के बदलाव के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट की जा सकती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड धारकों को बिना किसी प्रुफ के भी पता अपडेट कराने की सुविधा देता है। आइए Aadhar card Address Update करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस जानते हैं।

Post a Comment

THANKS

Previous Post Next Post

Post Counts

7

Recent

Related Post Number