चालान कैसे बनाते हैं ??? गुमास्ता पंजीयन मध्यप्रदेश // #hitechshant cyber treasury मध्यप्रदेश

Cyber Treasury Madhyapradesh चालान कैसे बनाएं ।।

दोस्तों अगर आप आप शहरी क्षेत्र में रहते है और कोई व्यापार करते हैं  ,या करना चाहते है तो आपको एक कानूनी रूप से अपनी दुकान का पंजीयन करना अनिवार्य है |

जिसको आप नगर निगम ऑफिस में जाकर दुकान का पंजीयन करवा  सकते हैं 

जिसमें आपको एक प्रमाण पत्र मिलता है जिसकी आपको फी देना पड़ती हैं |

इसके अलावा आपको एक गुमस्ता भी बनवाना पड़ता है |

जो श्रम विभाग की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन हो जाता है |

जहाँ आपको ऑनलाइन कुछ दस्तावेज अपलोड करवा पड़ता है साथ ही एक चालान  बनाकर अपलोड करना 
पड़ता अतः आप किसी एमपी ऑनलाइन केंद्र जाकर करवा सकते हैं |

गुमास्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज -

आधार कार्ड 

फोटो पासपोर्ट साइज़

चालन की प्रति 

बिजली बिल पते के प्रमाण के लिए 

या किरायानामा 

या 

अगीमेंट 


या फिर जमीन के कागज 


दुकान की फ्लेक्स बोर्ड लगी फोटो 


ईमेल आयडी 

मोबाइल नम्बर इत्यादि 

किसी भी प्रकार के मदद के लिए आप 


संपर्क कर सकते हैं |


शांत जैन 

Post a Comment

THANKS

Previous Post Next Post

Post Counts

7

Recent

Related Post Number